इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोलें? | Electronic Business In Hindi

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोलें? | How To Open a Electronic Shop in India | Electronic Shop Business in Hindi | Electronic Ki Dukan Kaise Khole | Electronic Shop Kaise Shuru Kare | How To Start a Electronic Shop in India

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और नई और दिलचस्प पोस्ट में। क्या आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? पर सही जानकारी ना होने के कारण आप असमंजस में हैं?

तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज मैं आपको बताऊंगा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोलें? (Electronic Business In Hindi)। इसके साथ हीं आपको इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सकेंगे। 

$ads={1}

आजकल बिजली का उपयोग काफी ज्यादा हो रहा है क्योंकि रोजाना नए नए उपकरण मार्केट में आ रहे हैं और लोग अपने इस्तेमाल के लिए उन्हें खरीद भी रहे हैं। रोजाना ना जाने कितने लाइट, पंखे, कूलर, एसी, टीवी आदि बिकते हैं, जिससे दुकानदार की अच्छी खासी कमाई भी हो रही है। 

ऐसे में अगर अपने खुद इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने का फैसला लिया है क्या बिल्कुल ही सही फैसला है क्योंकि आज के समय तथा आगे के समय को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस का भविष्य आगे और भी बढ़िया माना जा सकता है। 

लोग अब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बहुत ज्यादा निर्भर करते हैं। सीधे भाषा में बताऊं तो अब बिना इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जीना बहुत मुस्किल है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलना बहुत ही फायदेमंद है तथा जिस हिसाब से इस व्यापार में कमाई होती है उस हिसाब से आपको निवेश भी नहीं करने होते हैं। 

तो चलिए आज के इस पोस्ट (इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोलें) को शुरू करते हैं। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी।

{tocify} $title={Table of Contents}

इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस क्या है?

हम जिस भी दुकान से बिजली से चलने वाले उपकरण खरीदते हैं जैसे पंखा, टीवी, एसी, कूलर, लाइट, वाशिंग मशीन, फ्रिज आदि वह इलेक्ट्रॉनिक शॉप कहलाता है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक दूसरे जगह से सामान खरीद कर अपनी दुकान में लाते हैं और बेचते हैं। इसी को इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस कहा जाता है।

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस का भविष्य तथा इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मांग :–

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के भविष्य की बात करें तो आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की मांग और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। क्योंकि रोजाना ना जाने कितने बिजली से चलने वाले उपकरण बनाए जा रहे हैं। यह आगे भी इसी तरह बढ़ते ही जाएंगे। 

आजकल तो लगभग सभी सामान बिजली से ही चलते हैं। आप खुद सोच कर देखिए अगर आपके घर में 1 दिन भी बिजली गायब रहती है तो आप कितना परेशान हो जाते हैं। 

अब आप खुद इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे जीवन में बिजली और बिजली से चलने वाले सामानों का क्या महत्व है? जिसके कारण अभी और आने वाले समय में भी इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस का भविष्य बहुत ही चमकता नजर आ रहा है। 

बात रही बिजली से चलने वाले सामानों के मांग की तो इसका जवाब आप खुद जानते हैं। क्या आप पूरे दिन बिना पंखे या एसी के रह सकते हैं अगर हां तो ज्यादा से ज्यादा एक या दो दिन। क्या आप लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल आदि के बिना रह सकते हैं, नहीं ना। खराब होने या ना रहने पर हम मार्केट जाकर तुरंत नया खरीद लेते हैं।

क्योंकि आजकल के समय में हमें इन सभी चीजों की आदत तथा जरूरत हो चुकी है। लगभग सभी सामान बिजली से जुड़ी है, जिसके कारण अभी और आने वाले समय में भी बिजली के सामानों की मांग रॉकेट की तरह ऊपर जाने वाली है। 

इसीलिए बेफिक्र होकर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोलें? 2023

इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोलें?
इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोलें?

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने से पहले आपको इसके लिए एक अच्छा बिजनेस प्लान बनाना। जैसे आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक शॉप किस एरिया में खोलना चाहते हैं, आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में कौन-कौन से सामान रखेंगे, आप इसमें कितने रुपए निवेश कर सकते हैं, आपका सामान कहां से आएगा, अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल रहे हैं तो होलसेल या फिर रिटेल शॉप खोलेंगे यह भी तय करना होगा। 

जो भी सामान आप बेचने वाले हैं उस पर कितना फायदा है तथा उस सामान को आप किस जगह से सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यह सभी जानकारी भी आपको हासिल करनी है। इसके लिए आप इस बिजनेस को पहले कर रहे व्यापारी तथा होलसेलर से जानकारी मिल जाएगी।

इसके अलावा अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए पैसे नहीं है पर आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए बैंक से संपर्क कर सकते हैं। सभी जरूरी कागजात रहने पर बैंक आपको आसानी से लोन दे देगी। 

एक बात का हमेशा ध्यान रखें अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं या फिर किसी भी बिजनेस को शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उसका बिजनेस प्लान जरूर बना ले। यह बहुत ही जरूरी है इसके बाद ही बिजनेस को शुरू करें। 

तो चलिए कुछ स्टेप्स में जानते हैं क्या-क्या चीजें आपको करनी पड़ेगी एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू करने के लिए।

• 17 Big Business Ideas In Hindi 2023

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए सही जगह का चुनाव करें :

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू करने से पहले आपको एक अच्छी जगह की तलाश करनी है जो कि बहुत ही भीड़भाड़ वाले इलाके में हो तो ज्यादा अच्छा है। 

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं पर आपको पता नहीं चल रहा है किस जगह पर आप दुकान ले तो मैं आपको बता दूं आपको अपनी दुकान के लिए मार्केट, शॉपिंग कंपलेक्स, चौक चौराहे आदि जैसी जगहों पर रेंट लेनी है। 

अगर आपका खुद का घर है वो भी मार्केट में तो आप उसे अच्छी तरह से बनवाकर एक अच्छा इलेक्ट्रॉनिक शॉप में तब्दील कर सकते हैं।

अगर आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान मार्केट में खोलने जा रहे हैं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी दुकान थोड़ी बड़ी हो। क्योंकि मार्केट में दुकान रहने पर आपको ज्यादा से ज्यादा सामान भी रखने होंगे क्योंकि आपके दुकान पर ग्राहक भी ज्यादा आएंगे। 

यहां पर आपको एक और बात कर कर ध्यान रखना है कि मार्केट में दुकान रेंट पर लेने का मतलब है वहां का रेंट भी ज्यादा होगा, इसीलिए अपने बजट का भी ध्यान रखें। अगर आपके बजट के अंदर उस दुकान की रेंट है तो हीं आप उस जगह को लें। 

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको 500 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ने वाली है। वहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोलने जा रहे हैं तो आपको 1000 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी। 

दुकान रेंट पर ले लेने के बाद आपको उसे अच्छी तरीके से इंटीरियर डिजाइनिंग करवानी है ताकि दुकान सुंदर लगे। अगर आपके दुकान का लुक बढ़िया होगा तो ग्राहक भी ज्यादा से ज्यादा आकर्षित होंगे।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ लाइसेंस :

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक शॉप के बिजनेस में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी दुकान को बिना किसी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के चलाते हैं पर यह तरीका गलत है। यह एक तरीके से सरकार को बुड़बक बनाना हुआ। अगर आप एक सही तथा सुरक्षित व्यापार चलाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस जरूर प्राप्त कर लीजिएगा। 

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को शुरु करने के लिए आपको इन सभी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ने वाली है। यह सभी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस रहने पर आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं आज के इस पोस्ट में (इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोलें) दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ रही होगी।

• दुकान का रजिस्ट्रेशन

• जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन

• BIS सर्टिफिकेट

• ISO लाइसेंस

• MSME रजिस्ट्रेशन

• ट्रेड लाइसेंस

इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करने में कितनी लागत आएगी?

आपके दुकान की रेट तथा उसके सिक्योरिटी मनी आपके एरिया पर निर्भर करती है। आप जितना भीड़भाड़ वाला इलाका तथा मार्केट में दुकान रेंट पर लेंगे आपको उतने ज्यादा रुपए रेंट तथा सिक्योरिटी मनी भी देनी होगी। 

वैसे किसी भी शहर में एक दुकान की रेंट ज्यादा से ज्यादा ₹25,000 हो सकती है तथा सिक्योरिटी मनी आपको अलग से देनी होगी। 

फर्नीचर का काम, इलेक्ट्रॉनिक का काम, कंप्यूटर, डेकोरेशन आदि इन सभी चीजों में आपको डेढ़ लाख रुपए तक लग सकते हैं। बिजली का कनेक्शन तथा बिजली का बिल मिलाकर आपको ₹10,000 तक महीना लग सकता है। हालांकि कनेक्शन आपको एक ही बार लेनी होती है।

इसके बाद अगर आपने अपनी दुकान में स्टाफ रखे हैं तो 2 स्टाफ को ₹10,000 के हिसाब से ₹20,000 महीना उन्हें भी देने होंगे। अब बात आती है माल की, जो भी सामान आप अपने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बेचने वाले हैं उसमें आपको कम से कम 10 लाख रुपए निवेश करने होंगे।

मिसलेनियस आप ₹10,000 मान लें तथा प्रचार प्रसार करने में आपको ₹10,000 लग जाएंगे। इन सभी लागत को जोड़ दिया जाए तो आपको इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू करने में 12 लाख रुपए तक निवेश करने पड़ सकते हैं। 

अगर आपके पास इतने रुपए निवेश करने के लिए नहीं है तो जैसा कि मैंने आपको बताया था आप बैंक में लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। 

इन्हे भी पढ़ें :-

फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Jio BP पेट्रोल पंप कैसे खोलें? 

इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में कितना मुनाफा है? 

इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस माना जाता है। वैसे तो सभी सामानों के प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग होती है, पर इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस में आप 20% से 50% तक मुनाफा कमा सकते हैं। मुनाफा बहुत हद तक आपके बेचने के प्रक्रिया पर भी निर्भर करता है।

आप किस प्रकार ग्राहक से बातचीत करके सामान बेचते हैं। सीधे भाषा में बताऊं तो आपको ग्राहक से ऐसे बात करना है कि ग्राहक खुद-ब-खुद आपके बताए हुए दाम पर सामान खरीदें ले। इसकी जानकारी आपको समय के साथ हो जाएगी। 

शुरुआती समय में आप बिना ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन रखे सामान ग्राहक को बेचे। इससे आपकी बिजनेस पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। जैसे अगर कोई बगल वाला इलेक्ट्रॉनिक का दुकान किसी सामान को ₹500 में बेचता तो आप उसी सामान को ₹450 में बेच सकते हैं। 

इससे ग्राहक आप से काफी ज्यादा खुश होंगे तथा उन्हें जहां सस्ते दाम के साथ अच्छा माल मिलेगा वहां जाना ज्यादा पसंद करेंगे। अगर आपने इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस (Electronic Business In Hindi) में अच्छे से सभी चीजें संभाल ली तो महीने का एक लाख रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक सामान की लिस्ट (Electronic Items List) :

इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस शुरू करना कोई छोटा मोटा काम नहीं है। इसमें बहुत से समान होते हैं। आप अगर बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान या शोरूम खोलने जा रहे हैं तो यह सभी सामान आप अपनी दुकान में रख सकते हैं।

• टीवी

• फ्रिज

• एसी

• कैमरा

• कूलर

• मोबाइल

• आयरन

• हीटर

• पंखा

• तार (Wire)

• टेप

• स्विच

• बोर्ड

• एलसीडी, एलईडी (LCD, LED)

• कंप्यूटर

• लैपटॉप

• रेडियो

• वाशिंग मशीन

• लाइट

• मिक्सर

• टेबल फैन

• जूसर

• वाटर प्यूरीफायर

तो यह थे कुछ इलेक्ट्रॉनिक के सामान जो आप अपनी दुकान में बेच सकते हैं। इसके अलावा भी कई और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक के सामान है जो यहां पर नहीं बताए गए हैं। अगर आपको और भी बिजली से चलने वाले सामानों की लिस्ट चाहिए तो डीलर से संपर्क कर सकते हैं। वह आपको सारी जानकारी अच्छे से दे देंगे।

कुछ ऐसे ब्रांड जिनके सामान आपको ज्यादा रखने हैं :–

• Samsung

• LG

• Whirlpool

• MI

• Syska

• Orient

• Lenovo

• Sony

• Godrej

• Hp

• Canon

• Nikon

इलेक्ट्रॉनिक का सामान सस्ते में कहां से मंगाए?

इलेक्ट्रॉनिक के व्यापार में सामान खरीदते वक्त आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है। जैसे सामानों के क्वालिटी के साथ सामान के दामों की भी आपको ध्यान रखनी है। क्योंकि अगर आप के खरीदे हुए सामान का दाम और दुकानों से ज्यादा होगा तो कोई भी ग्राहक आपसे समान नहीं खरीदेगा।

इलेक्ट्रॉनिक के छोटे-छोटे सामान आपको एक ही डिस्ट्रीब्यूटर से मिल जाएंगे। आप उनसे संपर्क करके छोटे-छोटे सामान मंगवा कते हैं। लेकिन जितने भी बड़े-बड़े प्रोडक्ट्स है जैसे एसी, कूलर, लैपटॉप, टेलीविजन आदि यह सभी चीजें आपको अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके लेनी होगी। 

यह बहुत हद तक आप पर भी निर्भर करता है कि आप किस कंपनी का सामान बेचना चाहते हैं। किसी कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन कम होता है तो किसी कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा भी होता है। हालांकि इसमें एक और चीज है जिसका आपको खास ध्यान रखना है।

सभी कंपनी की क्वालिटी भी अलग-अलग होती है। इसीलिए सिर्फ दाम पर ना जाए, जो मार्केट में ज्यादा बिकते हैं उसी कंपनी के सामान को अपने दुकान में ज्यादा रखें। डीलर के अलावा आप सीधा कंपनी से संपर्क करके भी उस सामान की डिलीवरी ले सकते हैं।

भारत देश में ऐसे बहुत से शहर हैं जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान की मार्केट मिल जाए। जैसे कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि। इनके अलावा भी जितने शहर हैं वहां भी आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान की होलसेल मार्केट मिल जाएगी। 

वहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शोरूम खोलने जा रहे हैं तो इसके लिए आप फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप जिस भी कंपनी का सामान बेचना चाहते हैं उनसे संपर्क करें। वह आपको सारी जानकारी अच्छे से बता देंगे आपको क्या-क्या करने हैं। 

एक बात मैं आपको यहां पर साफ-साफ बता देना चाहता हूं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान ना खोल कर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शोरूम खोल रहे हैं और आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं तो इसमें आपको फ्रेंचाइजी के हिसाब से रुपए निवेश करने होंगे। 

किसी कंपनी के फ्रेंचाइजी में आपको दस लाख रुपए भी निवेश करने पड़ सकते हैं तो किसी कंपनी के फ्रेंचाइजी में आपको बीस लाख रुपए भी निवेश करने पड़ सकते हैं। इस बारे में आप कंपनी से पहले हीं पता कर ले। 

• कैटरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें पूरी जानकारी

दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाए?

Electronic Business Hindi - बिक्री बढ़ाने के बहुत से तरीके हैं जो मैं आपको आगे बताऊंगा। पर उससे पहले आपका यह जानना भी जरूरी है कि बिक्री बढ़ाने के लिए आपको अपना भी दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। समय के साथ साथ आप जान जाएंगे किस प्रकार आप सामान की बिक्री बढ़ा सकते हैं। 

• जगह-जगह पोस्टर व बैनर लगवाएं तथा अखबार की मदद से पेंपलेट भी बटवा सकते हैं।

• ग्राहक के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार रखें ।

• त्योहारों तथा शुभ अवसर पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर देकर।

• अपने दुकान में इंस्टॉलमेंट की सुविधा रखें। बहुत से ऐसे लोग हैं जो एक बार में पूरा पैसा नहीं दे सकते उन्हें यह सुविधा काफी अच्छी लगेगी।

• डिजिटल पेमेंट स्वीकार करें जैसे गूगल पे, फोन पे, एयरटेल पे, अमेजन पे आदि।

• बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जोड़कर जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, शॉपक्लूज आदि।

• जिस सामान की बिक्री मार्केट में ज्यादा हो उसकी स्टॉक भी ज्यादा रखें।

• हमेशा समय पर हीं दुकान को खोलें और बंद करें। 

जैसा कि मैंने आपको बताया है इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है हालांकि इसमें आपको अच्छी मेहनत भी करनी होती है। अगर आप 10 लाख रुपए से ऊपर निवेश करने में सक्षम है तो आप आसानी से इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस (Electronic Shop Business In Hindi) शुरू कर सकते हैं। 

Business Ideas Hindi Home : CLICK HERE

Mohit Sinha

हैलो, मेरा नाम Mohit Sinha है। मैं पटना का रहना वाला हूं और इस Blog के माध्यम से मैं आप तक व्यापार और पैसे से संबंधित जानकारी पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️ facebook youtube telegram

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कॉमेंट बॉक्स में लिंक ना दें।

और नया पुराने