फोनपे से लोन कैसे लें? | Apply PhonePe Loan Online | फोनपे लोन के लिए आवेदन कैसे करें? | मोबाइल से लोन कैसे लें | घर बैठे लोन कैसे लें? | Instant Loan Kaise Le | Best Instant Loan Apps 2023
हैलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और नई और शानदार पोस्ट में। हम सभी के साथ कई बार ऐसा होता है कि अचानक से हमें कुछ रुपए की जरूरत पड़ जाती है और उस वक्त हमारे पास पैसे नहीं होते हैं।
ऐसे में आपको आज के समय में एक से बढ़कर एक Instant Personal Loan Apps 2023 मिलते हैं और उन्हीं में से एक PhonePe App है।
$ads={1}
जी हां आज के समय में आप PhonePe एप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की हुई राशि अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे फोनपे एप से लोन कैसे लें?, फोनपे एप क्या है?, फोनपे एप से लोन लेने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत है? आदि।
मुझे पक्का विश्वास है कि आपने PhonePe App के बारे में पहले जरूर कहीं ना कहीं सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। PhonePe App में आपको कई खास Features देखने को मिलते हैं और उन्हीं में से एक है Instant Personal Loan । यहां आपको 0% ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन मिलता है।
तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं फोनपे एप से लोन के लिए आवेदन कैसे करें? या फोनपे एप से लोन कैसे लें? 2023
{tocify} $title={Table of Contents}
PhonePe App क्या है? (PhonePe Loan In Hindi)
अगर आपने अभी तक PhonePe एप इस्तेमाल नहीं किया है तो मैं आपको बता दूं यह बिल्कुल Paytm App की तरह हीं है। यहां आप कई तरह के Service का फायदा उठा सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं जैसे Mobile Recharge, Gas Bill, Electricity Bill, DTH Recharge आदि।
इसके साथ हीं आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है और ले सकते हैं, Loan ले सकते हैं, Insurance करवा सकते हैं, eGold खरीद सकते हैं, किसी भी दुकान पर Payment कर सकते हैं आदि। चुकी यह UPI Based एप है जिसके कारण यह बहुत Fast और Secure है।
अभी हाल हीं में PhonePe App ने सबसे ज्यादा UPI Transaction के मामले में Google Pay को पछाड़ा है। यह एक फिन टेक Company है जिसका Headquater बेंगलूर, भारत में है। अभी के समय में PhonePe App भारत में सबसे अच्छा Online Transaction एप में से एक है।
ये भी पढ़ें :-
👉 अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? अभी जानें
👉 कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस आइडियाज
PhonePe App से लोन क्यों लें?
आपके मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे कि आखिर हम PhonePe ऐप से ही लोन के लिए आवेदन क्यों करें? तो इसकी जानकारी मैंने आपको नीचे दी है।
1. Phonepe एप फ्लिपकार्ट के देखरेख में सभी काम करता है और फ्लिपकार्ट कितनी बड़ी कंपनियां यह तो आप सभी जानते हैं।
2. PhonePe से कोई भी व्यक्ति बिना एक भी रुपए ब्याज दिए हुए लोन का लाभ उठा सकता है। बाकी किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप या फिर लोन एप में आपको ये सुविधा नहीं मिलती है।
3. चुकी यह फिलिपकार्ट की ही एक कंपनी है। जिसके कारण हम आप इस ऐप पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। यह बिल्कुल सुरक्षित है।
4. यहां आप को सबसे कम दस्तावेज में लोन मिलता है जो बाकी किसी भी ऐप में आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।
5. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आप PhonePe ऐप के जरिए अपने लोन का पेमेंट सही समय पर भुगतान करके उसे सही कर सकते हैं।
6. यहां आप अपने मन मुताबिक ली गई राशि को कहीं पर भी खर्च कर सकते हैं।
7. इन सभी के अलावा PhonePe ऐप में आपको और भी बहुत सारे सुविधाएं मिलती है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
PhonePe लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक से लोन लेने के लिए हमसे कई दस्तावेज मांगे जाते हैं जो हमारे पास नही होते हैं और यही कारण है कि बहुत से लोग Loan नही ले पाते हैं। पर PhonePe App से लोन लेने के लिए आपको कुछ खास दस्तावेज (Documents) की जरूरत नही पड़ती है। PhonePe से लोन के लिए ये कुछ चीजें हैं जिनका आपके पास होना जरूरी है।
• Aadhar Card
• Pan Card
PhonePe App से लोन कौन ले सकता है?
PhonePe से लोन कोई भी ले सकता है। हालांकि इसके लिए उन्हें इन कुछ नियम कानून को मद्दे नजर रखना होगा जैसे :-
• PhonePe आप से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है वरना आप लोन नहीं ले सकते हैं।
• लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दस्तावेज के रूप में होना जरूरी है।
• भारतीय नागरिक होने के साथ-साथ आपका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 59 वर्ष से कम होना चाहिए।
• आपके कमाई करने का कोई जरिया होना चाहिए। तभी तो आप PhonePe एप से लिए गए लोन का भुगतान करेंगे।
PhonePe लोन कितना और कितने दिनों के लिए मिलता है?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि PhonePe से आप 5-10 लाख रुपए लोन ले लेंगे तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। बल्कि ऐसी कोई भी ऑनलाइन एप नहीं है जो कि 5-10 लाख रुपए लोन देती है। आप यहां अपनी छोटी मोटी जरूरत के अनुसार ₹5000 से ₹50,000 तक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोन लेने समय सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब हमें ब्याज के बारे में पता चलता है। पर यहां से लोन लेने का आपको एक और फायदा मिलता है कि आप लिए गए लोन को 45 दिन के अंदर बिना एक भी रुपए ब्याज दिए लौटा सकते हैं। सीधी भाषा में बोलूं तो 45 दिनों तक आपको एक भी रुपए ब्याज नहीं देना पड़ता है।
अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं और अचानक से आपको ₹50,000 तक लोन लेने की जरूरत है तो PhonePe एप से लोन एक बहुत अच्छा विकल्प है। आप इसका फायदे पूरे भारत में कहीं भी उठा सकते हैं।
PhonePe App से लोन कैसे लें?
1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और फोनपे का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर लेना है।
2. एप डाउनलोड करने के बाद आपको वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना है। यहां आपसे सभी Basic जानकारी पूछी जाएगी।
3. इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को PhonePe ऐप से जोड़ लेना है।
4. इतना सब कुछ हो जाने के बाद एक बार फिर से आपको प्ले स्टोर पर जाना है और एक और ऐप डाउनलोड करना है जिसका नाम है फ्लिपकार्ट।
5. अब आपको फ्लिपकार्ट ऐप में अपना अकाउंट बनाना होगा। यहां आपको वही इस नंबर इस्तेमाल करना है जो आपने PhonePe Account बनाते वक्त किया था।
6. फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने फ्लिपकार्ट के प्रोफाइल पर जाना है और Flipkart Pay Later पर क्लिक करना है।
7. यहां आपसे कुछ दस्तावेज को अपलोड करने बोला जाएगा जो आपको कर देना।
8. इतना सब कुछ करने के बाद आपको आपकी लिमिट ₹5,000 से ₹50,000 तक के बीच में दे दी जाएगी।
9. इसके बाद आपको फिर से PhonePe ऐप खोल लेना है और वहां My Money पर क्लिक करना है। यहां आप अपने लिमिट के हिसाब से जितना चाहे उतना रुपए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो आपको पता चल गया होगा PhonePe ऐप से लोन कैसे लेते हैं? या फिर PhonePe लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
इन्हे भी पढ़ें :
👉 बड़े और फायदेमंद बिजनेस आइडियाज
👉 DJ का बिजनेस कैसे शुरू करें?
PhonePe लोन का इस्तेमाल हम कहां कहां कर सकते हैं?
आप अपने मन मुताबिक जिस भी काम के लिए लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके लिए लोन के रूप में दी गई राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे
• अगर आपकी इच्छा हो रही है कि कोई नया फोन खरीदा जाए तो आप उसके लिए लोन के रूप में दी गई राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• आपको कोई सामान खरीदना है जो आपके लिए बहुत जरूरी है पर उसके लिए पैसे कम पड़ रहे हैं तो ऐसे में आप लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• अगर आपके घर में कोई Emergency Situation है पर आपके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में आप Loan के रूप में दी गई राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• आपने कहीं घूमने का प्लान बनाया है पर उसके लिए आपके पास पैसे नहीं है या फिर कम पड़ रहे हैं तो ऐसे में आप लोन अमाउंट का Use सकते हैं।
• कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि सीमित समय के लिए कोई चीज हमें कम दाम में मिल रही होती है पर उस वक्त हमारे पास पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में आप लोन के रूप में मिल रही राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PhonePe Loan Customer Care Number
कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा होता है हमें कुछ समझ में नहीं आता है या फिर हमें कोई सवाल पूछने होते हैं। ऐसे में आप PhonePe लोन कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मैंने आपको PhonePe Loan Customer Care Number तो दे दी है पर याद रखें कि यह नंबर समय-समय पर बदल सकती है।
इसीलिए आप उनकी ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से ही कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल करें।
अभी के समय मैं PhonePe बहुत जानी-मानी कंपनी बन चुकी है जिसकी शुरुआत 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी। यह ऐप 11 भाषा में उपलब्ध है।
धीरे धीरे यह App लोगों की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। ऐसे में अगर आपको अमूमन लोन की जरूरत पड़ती है तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको आज के इस पोस्ट (PhonePe Loan Kaise Le) में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी। अगर आप इसी तरह के और भी नए-नए तथा जानकारी भरे पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Blog पर आते रहें और अपने प्यार हम पर बनाए रखें।