Hello दोस्तों! आज हम बात करने वाले है Term Life Insurance Policy kya Hai? जीवन किसी का तय नहीं है ये सबको पता है और ना जाने कब क्या हो जाये। किसी को भी नहीं पता इसी वजह से बहुत सारे लोग अपना Term Life Insurance करवा रहे है और आपको भी करवा लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको बहुत तरह के फायदे मिलते है।
आपातकाल में ये आपके बहुत काम आ सकता है। Term Life Insurance Policy क्या है इसमें फायदे क्या है इसे कब लेना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा तब देर किस बात की आये जानते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है? (What is Term Life Insurance Policy in Hindi)
Term Life Insurance Policy kya Hai |
दोस्तों टर्म इंश्योरेंस एक तरह का जीवन बीमा पॉलिसी है। ये आपको निश्चित अवधि के लिए मृत्यु से रक्षण प्रदान करता है। आप अगर घर में कमाने वाले एक है और आपका परिवार सिर्फ आप पर निर्भर है। तब आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 2023 जरूर लेना चाहिए।
दोस्तों अगर आपने इसमें 50 साल का टर्म इंश्योरेंस लिया है और आपने 1 करोड़ का बिमा लिया है। अगर 50 साल से पहले आपकी मृत्यु हो जाती है तब पॉलिसी कंपनी आपका 1 करोड़ का रकम आपके परिवार को दे देती है। सभी बिमा Production के बिच टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कम से कम Premium पर ज्यादा से ज्यादा जीवन कवरेज प्रदान करती है।
दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस में मान लीजिये आपने 50 सालो का टर्म इंश्योरेंस लिया है और आप 50 साल तक जी लेते हो तो उसके बाद आपको पॉलिसी कंपनी से पैसा नहीं मिलता है। अगर आपको लगता है की आपके परिवार को आपके जाने के बाद उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो तब टर्म लाइफ इंश्योरेंस बहुत बेहतर Option है।
दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आपको सिर्फ Death Benenfits मिलता है इसमें आपको Maturity Benefits नहीं मिलता है। अगर आप चाहते है की आपके जाने के बाद आपके परिवार को Regular Income मिलती रहे तब आप Monthly पेमेंट वाला Option चुन सकते है।
आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यूं खरीदना चाहिए? (Why You Need To Buy Term Life Insurance Policy in Hindi)
दोस्तों हमे टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्यूं करना चाहिए? इसके कई कारण है और कहीं ना कहीं आपके परिवार को टर्म लाइफ इंश्योरेंस बहुत तरह से फायदा देती है। हमे पॉलिसी की जरूरत क्यूं है आये पहले वो जानते है।
आपके परिवार की सुरक्षा : दोस्तों आप अपने अंतिम समय के दौरान अपने परिवार को एक अधिक राशि देकर उनका Future Secure कर सकते है। ये आपके बच्चो के पढ़ाई और शादी जैसी बड़ी Goals को पूरा करने में बहुत मदद करता है। अगर आप चाहते है की आपके जाने के बाद आपके बीवी, बच्चे सुख शांति से जिए तब आपको ये टर्म लाइफ इंश्योरेंस कराने के बाड़े में सोचना चाहिए|
संपत्ति की सुरक्षा : ऐसे कई सारे Loan हमारे सर पर होते जैसे की Home Loan, Car Loan और भी कई तरह के अगर आपने उसको नहीं चुकाया ज़िंदा रहने तक तब आपके जाने के बाद आपके परिवार को उस रकम को चुकाना पड़ता है और ये बोझ आपके परिवार के सर पर आ जाता है। इसलिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपको ये मौका देती है।
अगर आपने कोई लोन लिया है और आप समय से पहले चले जाते हो तब ये सारे लोन्स आपका परिवार बड़े आसानी से लाइफ टर्म इंश्योरेंस के द्वारा चूका पायेगी|
Lifestyle से Related जोखिम : अभी के समय जिवनशैली की समस्या अक्सर कई बीमारियों का कारन बनती है। आपको में बता दू ऐसे कई टर्म इंश्योरेंस प्लान है जो ये दावा करती है की आपके जाने के बाद आपके परिवार का रक्षा करेगी और साथ ही साथ आपके परिवार के जीवन भर के लिए गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान भी करेगी। ये महत्वपूर्ण विशेसता कुछ बड़ी बीमारियों जैसे दिल का दौरा पड़ना या कैंसर के निदान पर भुकतान करती है।
कम जीवन बिमा में ज्यादा कवर : दोस्तों टर्म इंसरने में क्रिटिकल बीमारी Accidental Death कवर की जा सकती है। ये लाइफ इंश्योरेंस की सबसे सस्ती Form है। इसमें कम से कम Premium देना पड़ता है और बदले में आपको High Cover मिलता है। इसलिए दोस्तों आपको टर्म इंश्योरेंस लेने के बाड़े में सोचना चाहिए।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कब खरीदें? (When You Need To Buy Term Life Insurance Policy in Hindi)
दोस्तों आप जितना कम समय में अपना टर्म इंश्योरेंस करवाते है आपको उतना ही Benefits देखने को मिलता है। 28 वर्ष की आयु सबसे अच्छी होती है। इस आयु में आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होते है, आपके पास एक अच्छी नौकरी होती है, आप इस लायक होते है की आप कुछ पैसा बिमा में Invest कर सके।
आप अपने अनुसार देख सकते है की आपको कब टर्म इंश्योरेंस लेनी चाहिए या तो आप शादी करने की सोच रहे है या फिर आप अपना परिवार बनाना शुरू कर दिए हैं या अपने कोई लोन लेना शुरू कर दिया है। इस स्तिथि में अपना टर्म लाइफ इंश्योरेंस ले सकते है|
दोस्तों अगर आप 28 वर्ष की आयु में अपना टर्म इंश्योरेंस कराते हैं तब आपको Premium कम देना पड़ेगा। जैसे मान लीजिये अपने 1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस करवाया है तब आपको 523 रूपये प्रति माह देना पड़ेगा और यही राशि अगर 38 या 40 वर्ष का व्यक्ति अपना इंश्योरेंस करवाता है तब उसको 900 रूपये प्रति माह देना पड़ता है।
इसलिए दोस्तों आप अगर कम समय में अपना टर्म इंश्योरेंस करावा ते है तब आपको कम Premium देना पड़ेगा और बदले में आपके परिवार को अच्छा खासा रकम मिलेगा। जिनसे उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी।
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम कितना होता है? (How much is the premium for a term insurance policy)
दोस्तों टर्म इंश्योरेंस आपको कम से कम प्रीमियम में अपना इंश्योरेंस खोलने का मौका देती है। इसमें औरों के मुकाबले आपको बहुत कम पैसा देना पड़ता है और Return काफी अच्छा मिलता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस में प्रीमियम इसलिए कम होता है। क्यूंकि इसमें किसी भी तरह के Investment Component नहीं होते है और आपके प्रीमियम का पैसा सिर्फ आपके जोखिम को कवर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
जैसे की मैंने आपको बताया की पॉलिसी पूरी होने के बाद आप जीवित रहते है तब आपको किसी भी तरह का लाइफ टर्म इंश्योरेंस के द्वारा नहीं मिलता है और समय पूरा होने से पहले मृत्यु हो जाए तब आपके परिवार को पूरा पैसा टर्म इंश्योरेंस देती है।
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाले लाभ - Term Life Insurance Policy Benefits in Hindi
टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाले लाभ |
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ तो ऐसे कई हैं। मैं आज आपको ऐसे कुछ लाग के बाड़े में बताता हूं जो आपको जरूर जानने चाहिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ कुछ इस प्रकार है :-
● बुरे समय में आपके परिवार का सहारा बनना
● टैक्स में मिलने वाले लाभ
● स्पेशल कवरेज लाभ
● कम प्रीमियम राशि लाभ
● मृत्यु लाभ
● विकलांकता लाभ
बुरे समय में आपके परिवार का सहारा बनना
दोस्तों बहुत सारे लोग आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने का सलाह देते है और टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आपको कम से कम Premium देकर ज्यादा से ज्यादा Coverage मिलने का लाफ होता है। ऐसे और भी इंश्योरेंस है जो आपसे अच्छा Premium लेकर ज्यादा Coverage प्रदान नहीं कराती है। टर्म इंश्योरेंस आपके जाने के बाद आपके परिवार का बहुत बड़ा सहारा बनता है।
टैक्स में मिलने वाले लाभ
दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपको टैक्स पर भी लाफ प्रदान कराता है। आपके दिए गए Premium के राशि पर आपको 1961 के Income Tax Act के तहत Section 80D का लाफ मिलता है और साथ ही साथ आपको Section 10D के तहत आपको लाफ प्रदान टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कराती है और दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस बाकियों इंश्योरेंस से काफी सस्ता पॉलिसी है।
स्पेशल कवरेज लाभ
दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपको स्पेशल कवरेज लाभ भी प्रदान कराती है। स्पेशल कवरेज में आपको गंभीर बीमारी या एक्सीडेंट या मृत्यु या अपंगता जैसी परसिथियों में आपको स्पेशल कवरेज लाभ देती है। गंभीर बीमारी में आपको हार्ट अटैक या कैंसर जैसी बीमारी में काफी अच्छा कवरेज आपको मिल सकता है।
कम प्रीमियम राशि लाभ
टर्म लाइफ इंश्योरेंस की सबसे खास बात ये होती है की आप जितने कम समय में अपना बिमा करा लेते है। आपको उतना ही कम Premium देना पड़ता है। आपने अगर ज्यादा उम्र में अपना टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लिया तब आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ेगा। इसलिए टर्म इंश्योरेंस खरीदने का सही वक़्त 28 से 30 साल बताया गया है।
जब इंसान अपने पैरो पर खड़ा हो जाता है तब उससे अपने टर्म इंश्योरेंस लेलेना चाहिए और सभी इंश्योरेंस पॉलिसी में टर्म लाइफ इंश्योरेंस कम प्रीमियम और ज्यादा लाफ के लिए Famous है।
मृत्यु लाभ
अगर आपकी मृत्यु आपके टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान से पहले हो जाती है तब आपको इसमें काफी अच्छा लाफ मिलेगा। आपने अगर 30 साल की टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लिया है वो भी 1 करोड़ का और आपके इंश्योरेंस प्लान पूरा होने से पहले मृत्यु हो जाती है तब इस Situation में आपके परिवार को पूरा रकम दे दिया जायेगा।
अगर आप चाहते है की आपके परिवार को Regular Income प्रदान होता रहे तब आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस में Monthly प्लान चुन सकते है। इससे आपके परिवार को हर महीने टर्म इंश्योरेंस के द्वारा पैसा आता रहेगा।
विकलांकता लाभ
दोस्तों टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आप अपना प्रीमियम भरते हो और प्रीमियम का लास्ट Date आने से पहले अगर आपका एक्सीडेंट हो जाए और आप पूरी तरह से अपंगत हो जाय तो इस परिस्थिति में इंश्योरेंस वाले आपको Option देंगे की आप अपना रकम एक साथ पूरा लेना चाहते हो या फिर किश्त पर। अगर आप चाहते है की आपको हर महीने Income आता रहे तब आप ये Option चुन सकते है।
निष्कर्ष :
Term Life Insurance Policy kya Hai इसके फायदे क्या क्या है और ये कब क्यू और कितना लेना चाहिए? मैंने सब Detail में बताया है। आप अगर टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने की सोच रहे है तब आप देर ना करें। क्योंकि जितना देर आप करोगे फ़ायदा आपको उतना ही कम मिलेगा।
अगर आपका ऐसा काम है जिसमे जान का खतरा बना रहता है तब आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर करना चाहिए। इससे आप अपने अपने परिवार को आने वाले समय में एक अच्छी और सुखी जिंदगी प्रदान कर सकते है।
दोस्तों इसमें आपको कम प्रीमियम पे ज्यादा कवरेज मिलता है। इसी वजह से टर्म लाइफ इंश्योरेंस आज के समय में इतना Popular बनता जा रहा है। टर्म इंश्योरेंस उन जैसो के लिए एक वरदान है जो लोग ये सोचते है की किसी कारण वस अगर वो चले जाए तब उनके परिवार को किसी भी तरह का परेशानी ना झेलना पड़े।
दोस्तों आप जब भी अपना टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तब उन Forms को अच्छे से जरूर पढ़ लें। क्योंकि आपको आगे चल कर किसी भी तरह का नुक्सान ना उठाना पड़े। आप भी इस विषय में सोच विचार करे और अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-