ये है Royal Enfield Dealership लेने का सही तरीका | Royal Enfield Dealership 2023

Royal Enfield Dealership कैसे लें? 2023 | Royal Enfield Dealership Cost in India | Royal Enfield Dealership Profit Margin | Royal Enfield Dealership Investment | Royal Enfield Dealership Apply Online | Bullet Dealership in Hindi

जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है लोग अब अपना खुद का बिजनेस शुरू करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। ऐसे में बिजनेस के क्षेत्र में भी आज के समय में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा (Competition) हो चुकी है। जिसके कारण अगर आपके पास एक अच्छा Business Plan, Product, Service आदि नहीं है तो ऐसे में आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत (Hardwork) करनी होगी।

हालांकि इसी बीच मार्केट में Franchise या फिर Dealership Business भी काफी ज्यादा Popular हो रहा है। लोगो वैसी कंपनी की फ्रेंचाइजी या फिर डीलरशिप लेकर Business की शुरुआत कर रहे हैं जो Market में अपना बहुत अच्छा नाम बना चुकी है और उनके Products में भी काफी दम है। 

$ads={1}

ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जिन्हें अपना खुद का एक बड़ा बिजनेस शुरू करना है जिससे कि अच्छी कमाई (Earning) की जा सके तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं। 

क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप कैसे लें? तो चलिए बिना देरी किए इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और इस विषय पर आपको विस्तार से बताता हूं। (How To Get Royal Enfield Dealership)

{tocify} $title={Table of Contents}

Royal Enfield Company के बारे में

Royal Enfield in Hindi : Royal Enfield एक भारतीय Motorcycle Manufacturing Company है जिसकी शुरुआत सन् 1890 में Albert Eadie ने अपने दोस्त Robert Walker Smith के साथ मिलकर की थी। वहीं यह दुनिया का सबसे पुराना Motorcycle Brand भी है। इसका Headquarter चेन्नई, भारत में स्तिथ है।

सबसे पहले इस कंपनी का नाम "पैरिज साइकिल कंपनी" था जिसे कुछ वर्षों बाद बदलकर "Enfield Manufacturing Limited" रख दिया गया। वहीं अभी के समय में हम लोग इसे Royal Enfield Company के नाम से जानते हैं। मैं आपको बता दूं कि Royal Enfield भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में काफी ज्यादा मशहूर है।

Royal Enfield 349 CC से 648 CC तक की Bike बनाती है। वैसे तो इस कंपनी की खासियत है कि ये अपने Products में हमेशा सुधार करती रहती है पर भारत में Royal Enfield सबसे ज्यादा लोकप्रिय तब हुई जब सन् 2000 में Siddhartha Vikram Lal ने CEO का पद संभाला।

फिलहाल Royal Enfield के सीईओ B. Govindarajan हैं। अभी के समय में मेरे ख्याल से भारत में ऐसे बहुत कम युवा या फिर कोई व्यक्ति होंगे जो कि Royal Enfield खरीदने की चाह ना रखते हों। अपने अनूठे विशेषताओं के कारण रॉयल एनफील्ड ने लगभग सभी उम्र के लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली है। (royal enfield dealership in india)

रॉयल एनफील्ड डीलरशिप क्या है?

Royal Enfield Dealership in Hindi : देखिए दोस्तों जब कंपनी छोटी होती है तो उनके पास काम की भी कमी होती है जिसके कारण वो लगभग सभी काम खुद से कर लेते हैं। पर जैसे-जैसे कंपनी बड़ी होती जाती है उनके काम भी बढ़ते चले जाते हैं। अब ऐसे में कंपनी हर जगह खुद से काम नहीं कर सकती है। 

जिसके चलते कंपनी जगह-जगह अपने नाम से Branch खुलवाती है जिसे हम डीलरशिप या फ्रेंचाइजी कहते हैं।

जगह-जगह अपने नाम से Branch खुलवाने का ये फायदा होता है कि कंपनी अपने ग्राहकों तक कम से कम समय में आसानी से पहुंच बना पाती है। जिसके कारण कंपनी अपने Sells, Profit Margin, Brand Awareness को भी आसानी से बढ़ा पाती है।

ऐसे में रॉयल एनफील्ड भी हर शहर में लोगों को Dealership लेने का अवसर दे रही हैं और अगर आप एक भरोसे तथा फायदेमंद बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए 2023 में Royal Enfield Dealership लेने का ये बहुत अच्छा मौका है और मेरे ख्याल से आपको इसे गवाना नहीं चाहिए।

रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप कैसे लें? 2023

Royal Enfield Dealership कैसे लें?
Royal Enfield Dealership कैसे लें?

How to Get Royal Enfield Dealership : समय के साथ साथ रॉयल एनफील्ड बुलेट को चाहने वालों की बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और अगर आप भी एक युवा हैं तो आपको भी पता होगा कि लोगों के बीच Royal Enfield Bullet का Craze कितना ज्यादा है। 

ऐसे में अगर आप भारत में रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी आवश्यक है जो मैने आपको नीचे बताई है। (Royal Enfield Dealership Requirements)

1. Royal Enfield Dealership के लिए जगह की आवश्यकता

रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप लेने के लिए आपके पास अच्छे लोकेशन पर जमीन होनी आवश्यक है। याद रखें कि आपको Bullet की डीलरशिप या एजेंसी मिलेगी या नहीं ये बहुत हद तक आपके द्वारा चुने गए जमीन के Location पर निर्भर करेगा। 

वहीं जैसा कि आपको भी पता होगा कि किसी बाइक कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको काफी अधिक जगह की आवश्यकता पड़ती है।

क्योंकि कंपनी के पास कई प्रकार के बाइक के मॉडल होते हैं और ऐसे में आपको Showroom Space, Office Room, Parking, Customers Lounge, Workshop, Stock Room आदि के रूप में जगह की व्यवस्था करनी होगी। साथ हीं मैं आपको बता दूं कि जमीन या फिर जगह पर किसी भी तरह का Goverment Objections नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप जिस जमीन पर Dealership Business शुरू करने जा रहे हैं वहां अगल-बगल लोगों का आना जाना काफी ज्यादा रहता हो। 

यानी कि कंपनी आपको तभी डीलरशिप देगी जब आप इसे भीड़भाड़ वाले इलाके में शुरू करेंगे। वहीं जिस Location पर आप डीलरशिप शुरू करना चाहते हैं वहां पहले से कोई और Royal Enfield Showroom नहीं होनी चाहिए।

• Parking Space : 1000 से 1500 Square Feet

• Working Space : 1500 से 2000 Square Feet

• Lounge Space : 500 से 800 Square Feet

• Bike Trial Space : 500 से 800 Square Feet

Total Space : 3500 से 7000 Square Feet Estimated*

इन पोस्ट को भी पढ़ें :-

👉 Nestle की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें?

👉 Apollo Pharmacy Franchise कैसे लें?

2. Royal Enfield Agency 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

इस तरह के बड़े बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपके पास बहुत से दस्तावेज होने आवश्यक हैं। ऐसे में अगर आपके पास नीचे बताए गए कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आप उसे जल्द से जल्द बनवा लें। क्योंकि कंपनी डीलरशिप देने से पहले आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेगी और दस्तावेज के मामले में कंपनी किसी भी तरह की छूट नहीं देती है।

• Aadhar Card, Voter ID Card, PAN Card

• Electricity Bill, Ration Card

• Photographs

• Bank Account, Passbook

• Complete Property Documents

• Lease Agreement

• All NOC (No Objection Certificate)

• Mobile Number

• Email ID

• Other Documents

रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप लेने के लिए अप्लाई कैसे करें?

Bullet Dealership लेने के दो तरीके हैं पहला आप नीचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल से कंपनी को संपर्क करें तथा दूसरा आप ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं। तो अगर आप Royal Enfield Dealership लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गई प्रक्रिया को अच्छे से समझें।

• सबसे पहले आप रॉयल एनफील्ड की Official Website पर चले जाएं।

• इसके बाद आपको सबसे नीचे चले जाना है और Support के विकल्प पर क्लिक करना है।

• यहां पर आपको Become a Dealer के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा।

• Form के उपर Royal Enfield Agency के बारे में कुछ जानकारी दी गई होगी तो अगर आप उसे पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं। अगर नहीं तो आपको Form भरना शुरू करना है।

• Form में आपसे तमाम जानकारी ली जाएगी जैसे Name, State, District, Email ID, Mobile Number, Intrested City For Dealership, Pincode, Education Qualifications, Age, Source, Address आदि आपको सभी जानकारी अच्छे से पढ़कर भरकर Submit कर देना। 

Royal Enfield Dealership Form Submit करने के कुछ दिन बाद कंपनी आपसे खुद संपर्क करेगी और आपके साथ Personal Meeting करेगी जहां सभी चीजें सही रहने पर आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

उम्मीद करता हूं कि अब आपको पता चल गया होगा रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप कैसे ले या रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप लेने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Royal Enfield Dealership)

Royal Enfield Dealership लेने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे?

Royal Enfield Dealership Cost : जो भी व्यक्ति रॉयल एनफील्ड बुलेट की डीलरशिप लेना चाहता है उसे कितने रुपए निवेश करने होंगे यह बहुत हद तक चुने गए Location पर निर्भर करता है। यानी कि कंपनी आपको यह बात तब बताती है कि आपको कितने रुपए निवेश करने हैं जब Company को पता चलता है कि आप इस बिजनेस की शुरुआत किस Location पर करने जा रहे हैं।

साथ ही अगर आपके पास पहले से जमीन मौजूद है जो कि शहर में है और वहां पर काफी ज्यादा भीड़भाड़ रहती है तो ऐसे में आपको ज्यादा रुपए निवेश नहीं करने होंगे, पर अगर आप किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में जमीन खरीद कर बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको करोड़ों रुपए तक निवेश (Investment) करने पड़ सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप Royal Enfield Agency किसी जगह को किराए पर लेकर कर रहे हैं तो ऐसे में भी आपको काफी अधिक किराया देना पड़ सकता है जो कि सबके बस की बात नहीं है। फिर भी मैंने आपको नीचे अपने अनुभव (Experience) के अनुसार एक आंकड़ा बताया है जो कि आपके Location के हिसाब से ऊपर नीचे हो सकता है। (Royal Enfield Dealership)

🔸Fixed Investment :-

• Land Cost : 50 लाख से 1 करोड़ रुपए (अगर आपके पास जमीन पहले से है तो आपको ये पैसे नहीं लगेंगे)

• Agency Building Cost : 20 लाख से 40 लाख रुपए

• Security Fee : 10 लाख से 20 लाख रुपए

🔸Variable Investment :-

• Stock : 30 लाख से 50 लाख (आपके Budget के अनुसार)

• Staff Salary : 1.5 लाख से 5 लाख रुपए

• Other Charge : कम से कम 10 लाख

Royal Enfield Showroom Near Me (Patna)

🔸 Sukhmani Motors Pvt Ltd

• Sukhmani Motors, Zero Mile, Patna : 800007

• Landmark : Near New Azad Body Builder

• +919167371298

sukhmanimotorspatna@gmail.com

🔸Siddhi Vinayak Automobiles

• Saguna More, Danapur, Patna -801503

• Landmark : Near Hytec Hospital

• +919167357566

siddhivinayakautomobiles.patna@dealer.royalenfield.com

🔸Sudhir Automobiles

• New Alka Puri, New Bypass Road, Gardanibagh, Patna -800001

• Landmark : Opposite Bharat Petroleum

• +919167308611

sudhirautomobile.patna@dealer.royalenfield.com

🔸Balprada Motors Pvt Ltd

• No 140B, Patliputra Colony, Patna -800013

• Landmark : Opposite Post Office

• +919167299285

balpradamotorspvtltd.patna@dealer.royalenfield.com

Royal Enfield Dealership Contact Number (Details)

• For assistance on all things Enfield, contact at : 1800 210 0007 (Customer Care & Roadside Assistance 24X7)

• Email ID : support@royalenfield.com

• Website : https://www.royalenfield.com/in/en/home/

Royal Enfield Dealership से संबंधित FAQ's

🔸रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप कैसे लें?

रॉयल एनफील्ड की डीलरशिप लेने के दो तरीके हैं। पहला कि आप Company को Toll Free Number से संपर्क करें और उन्हें बताएं कि आप डीलरशिप लेना चाहते हैं तथा दूसरा आप कंपनी के Official Website पर Form भर कर Submit करें और Company के Reply का इंतजार करें।

🔸Royal Enfield Dealership लेने के लिए कितने रुपए निवेश करने होंगे?

Bullet Dealership Business की शुरुआत करना कोई छोटा-मोटा काम नहीं है तथा इसमें होने वाले निवेश का अनुमान आपको हमने अपने पोस्ट में बताया है।

🔸 Royal Enfield Dealership Toll Free Number

1800 210 0007

निष्कर्ष :-

दोस्तों अभी के समय में डीलरशिप बिजनेस काफी चर्चा में है और बहुत से लोग इस तरह के भरोसेमंद और नामी कंपनी की Franchise, Dealership, Agency लेकर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं और बहुत अच्छी कमा रहे हैं। 

हालांकि इस तरह के बिजनेस में आपको काफी अधिक रुपए निवेश (Investment करने पड़ते हैं और ऐसे में अगर आपको Royal Enfield Dealership लेने में पैसों की कमी पड़ रही है तो आप बैंक में Loan के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होंगे तो बैंक भी आपको लोन अवश्य दे देगा और वैसे भी मौजूदा सरकार (Goverment) के द्वारा यह बैंकों को खास निर्देश है कि बिजनेस शुरू करने जा रहे व्यक्ति को लोन से संबंधित कोई भी परेशानी ना हो। ऐसे में आपके पास Royal Enfield Dealership लेकर बिजनेस की शुरुआत करने का बहुत अच्छा मौका है।

उम्मीद करता हूं आपको आज के इस पोस्ट " Royal Enfield Dealership Kaise Le " के माध्यम से मैं थोड़ी बहुत जानकारी आपको दे पाया हूं। 

अगर आप इस तरह के जानकारी बड़े पोस्ट पढ़ना पसंद करते हैं तो ऐसे में आप हमारे ब्लॉग को अपने Browser में Bookmark जरूर कर लें जिससे कि आप आसानी से हमारे Blog (Business Ideas in Hindi) पर आ सकें।

इसके अलावा अगर आपको इस पोस्ट " How To Apply For Royal Enfield Dealership " या बिजनेस से संबंधित कोई भी सवाल पूछने हैं तो ऐसे में आप नीचे Comment कर सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। अंतिम में मैं आपको इतना ही बोला चाहूंगा कि अगर आपको हमारा Post पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के साथ Share करना ना भूलें।

Business Ideas Hindi Home : CLICK HERE

इन पोस्ट को भी पढ़ें :-

👉 Wow Momo Franchise कैसे लें?

👉 OLA e Scooter Dealership कैसे लें?

👉 SBI ATM Franchise कैसे लें?

👉 Pizza Hut Franchise कैसे लें?

👉 Jio BP पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे लें?

Mohit Sinha

हैलो, मेरा नाम Mohit Sinha है। मैं पटना का रहना वाला हूं और इस Blog के माध्यम से मैं आप तक व्यापार और पैसे से संबंधित जानकारी पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️ facebook youtube telegram

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कॉमेंट बॉक्स में लिंक ना दें।

और नया पुराने