कबाड़ (भंगार) का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Kabad Ka Business Kaise Kare 2023 | Scrap Business | भंगार का व्यापार कैसे शुरू करें? | Kabadi Ki Dukan Kaise Khole
घर के अंदर जब भी कोई सामान खराब हो जाता है तो उसको लोग अपने घरों से निकाल कर फेंक देते हैं तो आप जानते ही हैं कि उस सामान को Kabad का ही नाम दे दिया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इन सामानों को आप घर से बाहर खराब समझ कर फेंक देते हैं। वही सामान की कीमत सोने से कम नहीं होती है।
$ads={1}
आपने कई बार देखा होगा कि जो सामान लोग घर से बाहर कबाड़ के रूप में फेंक देते हैं। वह सामान लोगों की एक कमाई का जरिया बन जाता है। इस कमाई के धंधे को कबाड़ का व्यापार कहा जाता है। आज बहुत से लोग Kabad ka Business 2023 करने में लगे हुए हैं।
अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं और कम बजट में काम शुरू कर रहे हैं तो कबाड़ का बिजनेस बहुत फायदेमंद है। इसके लिए किसी कानूनी प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ती है। और आप छोटे स्तर पर अपने Kabad Ka Business Kaise Kare 2023 को शुरू कर सकते हो।
{tocify} $title={Table of Contents}
Kabad (भंगार) का बिजनेस क्या होता है?
घर के अंदर कोई भी वस्तु टूट-फूट की वजह से बेकार हो जाती है या अन्य किसी कारण से अगर वह वस्तु खराब होती है तो को Kabad के रूप में जाना जाता है। जब कोई भी सामान कबाड़ के रूप में हो जाती है। उस वस्तु के अंदर वापस से सही होने के गुण नहीं आ सकते हैं।
इस स्थिति में लोग घर में स्नान करने के लिए वैसे ही दूसरी चीज या सामान को घर ले आते हैं। फिर वापस से वह कुछ समय चलने के बाद में खराब हो जाती है तो उसको आप रिपेयर करवाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन mechanic भी उस चीज का repair नहीं करता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो वह वस्तु आपके लिए बेकार हो गई है। उसको आप कबाड़ का नाम दे देते हो।
जब कोई चीज घर में किसी के कुछ भी काम नहीं आती है तो वह Kabad के रूप में हो जाती है। ऐसे में आज गली- गली में कबाड़ी लोग घर की खराब वस्तुओं को ले जाने का काम करते हैं। वह उसके बदले आपको पैसा भी दे देते हैं। अब आप जरा सोचिए कि आप की खराब पड़ी वस्तुओं का आपको पैसा भी मिल रहा है और वह कबाड़ी वाले वही सामान को ले जाकर मार्केट में भेज देते हैं यह बिजनेस Kabad ka Business कहलाता है।
Kabad ka business कैसे करें?
![]() |
कबाड़ (भंगार) का बिजनेस कैसे शुरू करें? |
कबाड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपने देखा होगा कि लोग गली-गली घूमकर आपके घर के कबाड़ा को इकट्ठा करते हैं इसके लिए कोई degree या किसी अन्य चीज की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप कबाड़ी की दुकान खोल कर इस Business को शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। जो लोग गली-गली जाकर पूरा कबाडा इकट्ठा करते हैं।
आप एक बड़ी Kabadi की दुकान पर सारा सामान ले जाकर बेच देते हैं। बड़े कबाड़ी वाला सारे कबाड़े को इकट्ठा करके ट्रक में भरकर किसी बड़े कबाड़ी वाले या फिर Recycling company को ले जाकर बेच देता है। इस तरह से जो भी सामान आप कबाड़ी वाले को बेचते हो तो आपको उसके बदले पैसे भी मिलते हैं।
कबाड़ीवाला आपके घर की गंदगी यानी कि कबाड़े को ले जाता है और ले जाकर वह उस सामान को आगे बेच देता है। इस तरह से व्यक्ति की कमाई शुरू हो जाती है।
फिर वह कबाड़ी वाला अपने से बड़ी दुकान वाले को अपना कपड़ा बेच देता है। फिर वह व्यक्ति recycling company को अपना सारा kabada बेच देता है तो उसकी भी कमाई शुरू हो जाती है। इस तरह से कपड़े का business शुरू करने के लिए आपके ऊपर depend करता है कि आप इसको किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो।
Kabad ka Business शुरू करने के लिए निवेश
कबाड़ी का Business शुरू करने के लिए आपको 100000 या ₹200000 से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो क्योंकि इस व्यापार में किसी mechanic, मशीनरी की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आपको एक बड़ी जगह rent पर लेनी होगी। जो कि बिल्कुल खुला एरिया होगा। उसमें आप सारा कबाड़ा इकट्ठा कर सके।
आपको एक छोटा सा Office बनाना होगा। उसके बाद आप छोटे-छोटे जो ठेले के रूप में कबाडी वाले हैं। उनसे संपर्क करके और अपना Business शुरू कर सकते हो, क्योंकि कबाड़ा लेने का काम वही लोग करते हैं।
सभी छोटे छोटे कबाड़ी वाले आपको सारा कबाड़ा इकट्ठा करके आपके पास में sale कर देंगे, लेकिन आपको उसके बदले उनको पैसे देने पड़ेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसमें आपको सारा काम cash के रुप में करना होगा।
Kabad ka business शुरू करने के लिए अगर आप छोटे स्तर पर काम कर रहे हैं तो कोई लाइसेंस की या किसी कानूनी प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी हां अगर आप बड़े स्तर पर इस काम को शुरू करते हैं तो लाइसेंस की आवश्यकता इस बिज़नेस में भी होती है।
Kabad ka Business के लिए location
Kabad ka business शुरू करने के लिए आपको जगह ऐसी location पर लेनी होगी,जहां पर पक्की सड़क हो। transport की अच्छी व्यवस्था हो। 24 घंटे लाइट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके अलावा पानी की सुविधा होना भी जरूरी है।
आप जिस जगह का चुनाव कर रहे हैं वहां पर आपको यह देखना होगा कि पहले से ही वहां पर कोई कबाड़ की दुकान तो नहीं है। और अगर वहां पर दुकान मौजूद है तो वह किस तरह के कबाड़ी वाले product को खरीदती है या फिर बेचती है।
इसके अलावा वो सभी कबाड़ का क्या दाम देते हैं। इन सभी छोटी छोटी चीजों का आपको ध्यान रखना होगा। कबाड़ का बिजनेस हो सके तो मेन रोड के आसपास ही शुरू करना चाहिए। ताकि लोगों की नजर आपके बिजनेस पर रहे और वह कबाड़ बेचने के लिए आपके पास आसानी से आ सके।
अन्य पोस्ट पढ़ें :
👉 अंडे का बिजनेस कैसे शुरू करें?
👉 पानी पूरी का बिजनेस कैसे करें?
Kabad ka Business के लिए license व registration
जब आप कबाड़ का बिजनेस शुरू करो और आपके पास में इस दिस दिस को शुरू करने के लिए फंड इकट्ठा हो जाए तो उसी स्थिति में आप Kabad k business के लिए लाइसेंस बनवा सकते हैं उसके बाद में आपको कबाड़ बिजनेस का registration भी तैयार करवाना होगा।
यह आप बड़े स्तर पर काम शुरू करना चाहते हैं। तब इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। जब आप अपनी पूरी कानूनी प्रक्रिया को सही ढंग से कर लेते हैं तो आप बड़े स्तर पर इस काम को शुरू कर सकते हैं।
Kabad ka Business मे recycling company की जानकारी
आप अपने Kabad ka Business के लिए जो भी कबाड़ा खरीदते हैं वह सारा जब एक साथ इकट्ठा हो जाता है तो आप उसको आगे बेचना होगा। अगला सवाल आता है कि आखिर उसे सामान को कहां और कैसे बेचे? आपको बता दें कि जब भी आप अपना Kabad ka business शुरू करते हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपके आसपास कोई recycling company मौजूद है या फिर नहीं है।
आपके आसपास के एरिया में अगर रीसाइकलिंग सेंटर नहीं है तो आपको उसकी जानकारी अवश्य लेनी होगी। क्योंकि आपका जब सारा कबाड़ा इकट्ठा हो जाएगा तो आपको उसको recycling center भेजना जरूरी होगा। इसके लिए आपको transport का खर्चा खुद वहन करना होगा।
Kabad ka business में profits
कोई भी व्यापार शुरू करते हैं तो उसमें सबसे पहले फायदा नहीं देखना पड़ता है चैटिंग में किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी कम कमाई होगी लेकिन कमाई जरूर होगी यहां मुनाफे की अगर बात करें तो यह आपके बिजनेस करने के तरीके के ऊपर निर्भर करता है।
इसके अलावा आप की कितनी सेल है यानी कि कितना कबाड़ा आप खरीद रहे हो और कितना बेच रहे हो उस हिसाब से आपको प्रॉपर्टी मिलेगा और यह बिजनेस लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है आप इस व्यापार से धीरे-धीरे लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
FAQ : कबाड़ (भंगार) का बिजनेस कैसे शुरू करें? | Kabad Ka Business Kaise Kare 2023
Q1. कबाड़ के सामान में क्या-क्या आता है?
Ans. कबाड़ के सामान में आपके घर के पेपर रद्दी एलमुनियम तांबा पीतल खराब पंखा खराब लैपटॉप खराब फोन कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक चीज, पुराना फर्नीचर लोहे की चीजें आदि सामान कबाड़ी में खरीद सकते हैं।
Q2. कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने में क्या नुकसान होता है?
Ans. आपको बता देना चाहते हैं कि कबाड़ का बिजनेस बिना किसी नुकसान के होता है क्योंकि इसमें कोई नुकसान होने की संभावना नहीं होती है और यह बिजनेस लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है।
Q3. कबाड़ के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए भी क्या लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है?
Ans. छोटे स्तर पर काम शुरू करने के लिए कोई लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।
Q4. क्या कबाड़ के बिजनेस में आपको ट्रांसपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ेगी?
Ans. जी हां कबाड़ के बिजनेस के लिए ट्रांसपोर्ट के लिए दो से तीन गाड़ियों की आवश्यकता पड़ेगी जो कि आपके कबाड़े को ले जाकर रीसाइक्लिंग सेंटर भेजने का काम आसानी से कर सकें।
Q5. कबाड़ी का सामान कहां बेचते हैं?
Ans. कबाड़ी का सामान या तो किसी बड़े कबाड़ी की दुकान पर और अगर बड़े कबाड़ी वाले को अपना समान बेचना है तो वह किसी बड़े रीसाइकलिंग कंपनी में ले जाकर अपने सामान sale करेगा।
अन्य पोस्ट पढ़ें :-
👉 घर से सिलाई का काम कैसे करें?
👉 होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें?
👉 ₹25,000 में कौन सा बिजनेस करें?
👉 खिलौना बनाने का बिजनेस कैसे करें?
👉 आइसक्रीम का बिजनेस कैसे करें?