Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे करें? (सबसे आसान तरीके)

Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे करें? | Uber Business in india | Cab Business in india| कैब बिजनेस कैसे शुरू करें? | Cab Service Business Kaise Shuru Kare | How To Start Cab Business in india 

आज के समय में बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए लोगों के पास में आवागमन के साधनों की भी आवाजाही बढ़ गई है। बढ़ते हुए traffic और वाहन और ईंधन की कमी ने लोगों वे सबसे अधिक public transport की तरफ में रुझान किया है। हमारे देश में ऐसे बहुत ही public transport वाली company है। 

जो कि इस तरह की transport की services को provide करते हैं। उन्हीं में से एक प्रचलित सर्विस का नाम शायद आप लोगों ने सुना ही होगा। जिसको हम सब uber cab के नाम से जानते हैं।

$ads={1} 

Uber cab के साथ में पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। आप अपना खुद business शुरू कर सकते हैं। uber cab business के लिए लाभ कमाने के नए अवसर भी प्रदान करती है। उबर कैब एक ऐसी taxi booking है। जिसकी बुकिंग आप किसी भी जगह के लिए कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।

आज यह सबसे प्रचलित application के रूप में जानी जाती है। अगर आपको कहीं पर भी जाना है तो आसानी से अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को download करके आप कहीं पर भी जा सकते हैं।

अब यहां सवाल आता है कि uber cab के साथ में बिजनेस कैसे करें। तो आपको बता दें कि आपकी अगर खुद की गाड़ी है और आपके पास में कमर्शियल lincene मौजूद है। driving के अच्छे skill आते हैं तो ऐसे में आप उबर के साथ में पार्टनर बनके अपना खुद का business शुरू कर सकते हैं। आज के समय में लोग उम्र के साथ बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई करने में लगे हुए हैं।

आप भी अपना बिजनेस अगर नया करना चाहते हैं तो यह बिजनेस बहुत फायदेमंद बिजनेस है। इसको आप कर सकते हैं। हम यहां आपको uber cab business कैसे किया जाता है। उबर कैब बिजनेस के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है। uber cab के बिजनेस किस तरह से करें,Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे करें? इन सभी का वर्णन आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा आइए जानते हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

Uber Cab Business क्या है?

Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे करें?
Uber Cab के साथ बिजनेस कैसे करें?

उबर कैब कंपनी एक ट्रांसपोर्टेशन network वाली company है। इस कंपनी की शुरुआत 2008 में हुई थी। उबर कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है। इसका हेड क्वार्टर सेन फ्रांसिस्को में मौजूद है। उबर कैब की कंपनी आज भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी service प्रदान करती है।

भारत के वही बल्कि दुनिया के 785 से अधिक शहरों में इसकी सुविधा मौजूद हैं। कोई भी व्यक्ति अगर इसकी सुविधा का लाभ उठाना चाहता है तो अपने मोबाइल फोन में uber cab app download करके आप की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।

अगर आपका ही जाना चाहते हैं और आपको taxi बुक करनी है तो उबर कैब मोबाइल एप के द्वारा इसकी booking कर सकते हैं। उबर कैब कंपनी के 25 लाख से भी अधिक business partner भारत के लगभग 26 शहरों में मौजूद हैं और पूरी दुनिया भर के 785 से अधिक शहरों में उबर कैब की सुविधा अभी के लिए मौजूद है। 

जिसका कोई भी लुफ्त उठा सकते हैं। आज हर व्यक्ति कहीं भी अगर जाना चाहता है तो खुद की गाड़ी से ना जाकर public transport का प्रयोग ज्यादा करता है ऐसे में सबसे ज्यादा फायदेमंद कैब के service होती है।

Uber cab business के लिए जरूरी documents

पहले आपको बता देगी उबर कैब का business अगर आप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको commercial गाड़ी नंबर की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपके पास में commercial license होना चाहिए। तब जाकर आप इसमें इंवॉल्व हो सकते हो। 

यानी कि इस बिजनेस को आप कर सकते हैं। अब यह सवाल आता है कि आखिर उबर कैब के बिजनेस के लिए किन किन documents की आवश्यकता होती है तो उसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

● सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी की RC की कॉपी की जरूरत पड़ेगी। उबर कैब के साथ बिजनेस करने के लिए वाहन के registration की copy की जरूरत पड़ती है। यदि वाहन की आरसी किसी और के नाम से है तो आपको ₹20 के स्टांप पेपर के साथ में NOC सबमिट करनी होगी। यदि आपके पास में नई कार है तो उसके टेंपरेरी आरसी को साथ में लगानी होगी।

● Car insurance की कॉपी summit कराने की भी जरूरत पड़ती है।

● टूरिस्ट और अन्य परमिट की आवश्यकता

● ड्राइवर की फोटो के साथ में commercial driving लाइसेंस और कम से कम ड्राइवर की आयु 19 साल हो ना।

● ड्राइवर की पुलिस verification कॉफी।

● पैन कार्ड details व bank डिटेल।

Uber cab business के लिए कार का selection

उबर कैब बिजनेस के लिए डॉक्यूमेंट के साथ-साथ आपको कार का भी चुनाव करना होगा। uber cab business से जुड़ने के लिए यहां तीन अलग-अलग श्रेणियों में कार को विभाजित किया जाता है। जो कि प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित होती है। आप जिस शहर में रहते हैं वहां लोगों को जरूरत के हिसाब से cab करने के लिए जरूरत अनुसार कैब की आवश्यकता होगी। 

अब यह देखा जाएगा कि उस क्षेत्र में किस तरह की कैब की मांग ज्यादा है उसी के अनुसार आपके लिए कौन सी कार सही रहने वाली है तो उसका निर्णय आपको करना होगा। मुख्य रूप से उबर कैब rate के आधार पर और कारों के आधार पर तीन तरह से विभाजित की जाती है।

Uber go cab : उबर कैब के अंदर उबर्गो कैफ की सर्विस के तहत इस कार में 4 लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था होती है। यह कार CNG से चलने वाली होती है। कार का मॉडल 2010 के बाद का होना जरूरी है। अगर कार आपकी डीजल से चल रही है तो 2011 के मॉडल के बाद की होनी चाहिए इसमें कुछ प्रचलित कारों को आप इसमें चला सकते हैं जिनमें वैगनआर, टाटा इंडिगो, मारुति रिट्ज, फोर्ड फिगो इत्यादि कार को इसमें शामिल किया गया है।

Uber X : उबर कैब के लिए 4 दरवाजे वाली नई सेड़ान कार अगर आप नहीं खरीदना चाहते हैं तो 6 से ₹10 लाख के बीच में खरीद सकते हैं। इस तरह की कार सर्विस में 4 व्यक्तियों के साथ में 1 ड्राइवर के बैठने होती है। uber cab के साथ बिजनेस करने के लिए 2010 के मॉडल की CNG गाड़ी और 2011 के मॉडल के डीजल गाड़ी होना जरूरी है उबर कैब से जुड़ने के लिए इनमें भी कुछ प्रसिद्ध कार जैसे होंडा, अमेज, हुंडई, एक्सेंट, स्विफ्ट, डिजायर, टाटा इंडिगो टाटा मंजा टोयोटा इटीयोस आदि कार को शामिल किया जाता है।

Uber XL : इस तरह की कार service में cab business के अंतर्गत एसयूवी कारों को शामिल किया गया है। इनमें आप ड्राइवर के अलावा से लोगों को और बिठा सकते हैं। गाड़ी का size में थोड़ा बड़ा होता है। इस तरह की कार सर्विस में प्रसिद्ध कार शेवरोलेट एन्जॉय, होंडा मोबिलिओ, सुजुकी इर्टीगा अदि कार शामिल है।

अन्य पोस्ट पढ़ें :-

👉 Car Driving School Business कैसे शुरू करें?

👉 E Rickshaw Business कैसे शुरू करें?

Uber Cab के साथ business कैसे करें?

उबर कैब का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे। यहां approval मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। 

लेकिन आसानी से online आवेदन किया जा सकता है। जबकि अगर offline आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उबर कैब के office में जाना होगा और वहां सभी जरूरी documents की hard कॉपी साथ में लेकर जानी होगी और वहां जमा करवानी होगी। 

अगर आप उबर कैब से जुड़ने के लिए योग्य हैं तो आपको वहां से तुरंत ही अप्रूवल मिल जाएगा। यहां ऑनलाइन कैब approval से ज्यादा ऑफलाइन अप्रूवल जल्दी मिल जाता है

कार को रखें verification के लिए तैयार

उबर कार बिजनेस लिए जब आपका documents वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। उसके बाद में आपकी car की जांच के लिए कैब की तरफ से एक कर्मचारी checking के लिए आता है। 

उबर कैब का जो मानक तैयार किया जाता है। अगर आपकी कार उसके आधार पर खरी उतरती है तो आप बहुत लकी इंसान होंगे जो उबर के साथ अपना business शुरू कर सकते हैं। यानी क्या पूरा मौका काम करने का मिल जाएगा। लेकिन अगर आप कोई पुरानी कार के साथ में business करना चाह रहे हैं तो उसमें शायद थोड़ी परेशानी आपको हो सकती है। 

नई कार के साथ आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Cab ड्राइवर ट्रेनिंग

जब आप उबर कैब बिज़नेस में जुड़ जाते हैं। उसके पार्टनर के तौर पर एक्सेप्ट कर लिए जाते हैं तो यहां कंपनी के द्वारा कुछ gideline निश्चित की जाती हैं और आपको कुछ training दी जाएगी अगर आप खुद एक driver है तो उसके लिए भी आपको trening दिया जाएगा। उस प्रशिक्षण को attended करना बहुत जरूरी होता है। 

इसमें उबर कैब की फैसिलिटी uber cab app के बारे में कुछ विशेष जानकारी आपको यहां पर मिलेगी। आपको कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले सभी rules को मानना होगा।

Uber cab को कंपनी में कैसे लगाया जाए?

अब आपको बताने वाले हैं कि आखिर अपनी कार को आप इस कंपनी में कैसे लगा सकते हैं।

सबसे पहले आपको उबर कैब के office में जाना होगा। यहां hade office में call करके आपको अपनी कार के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बात करनी होगी या फिर आप ऑनलाइन भी इसकी official website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यहां कार जोड़ने के लिए आपको जरूरी documents साथ में लेकर जाने होंगे। आपकी कार की कंडीशन अच्छी है तो आपको verification अप्रूवल तुरंत मिल जाएगा। लेकिन अगर आपकी कार पुरानी है तो उसमें शायद थोड़ी परेशानी आ सकती है।

उबर में गाड़ी लगाने के लिए आपकी कार की yellow number की प्लेट यानी की कमर्शियल गाड़ी होनी चाहिए।

लेकिन कार अगर आपकी पुरानी है और 5 साल से ज्यादा पुरानी हो गई है तो उसका लगाना सही नहीं होता है क्योंकि उम्र 5 साल से ज्यादा पुरानी कार को अपने साथ में अटैच नहीं करते हैं।

उबर के ऑफिस में कार लगाने से पहले आपकी कार की स्थिति की पूरी जांच की जाएगी। फिर smartphone के जरिए उबर कंपनी आपको app installed करके देगी और पूरी गाइडलाइन और offer के बारे में कंपनी के कर्मचारियों को जानकारी देंगे।

उसके बाद में कंपनी आपको current bank account के लिए बताएगी जो कि आपको खुलवाना जरूरी होगा। इस तरह से आप अपनी कार को uber के साथ में जोड़ सकते हैं।

Uber cab बिज़नेस के फायदे

उबर कैब के साथ अगर आप business कर रहे हैं तो उसके आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे क्योंकि यह बिजनेस बहुत फायदेमंद इससे और आज के समय में यह बहुत ज्यादा चल रहा है आइए जानते हैं..

सबसे ज्यादा कमाई वाला व्यापार - उबर के साथ अगर आप जुड़ जाते हैं तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि इस बिजनेस से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। उबर आज 25 लाख से अधिक business partner के साथ में अपना बिजनेस कर रहा है और अच्छी कमाई कर रहा है। 

uber cab अच्छा platform मिल जाएगा। जिसकी मदद से लोग आपकी cab book करेंगे जैसे आपको बुकिंग ज्यादा मिलेगी आपकी कमाई भी अधिक बढ़ जाएगी।

कभी भी कहीं भी शुरू करें काम - उबर की सबसे खास बात यह भी है कि आप जैसे ही अपने mobile में इसको install करते हैं तो तुरंत ही आपको booking मिलने शुरू हो जाती है। इसके लिए कोई समय की पाबंदी नहीं होती है। आप अगर व्यस्त है तो अपने मोबाइल में net off कर दें जिससे आपको कोई booking ना मिले। उबर की बढ़ती हुई demand आपको हर समय बुकिंग दिलवाती रहेगी

काम करने का समय खुद चुने - उबर के साथ काम करने का यही फायदा है कि इसमें आप अपनी timeing के साथ काम कर सकते हैं। यहां ऊपर की तरफ से आपको कोई समय सीमा नहीं दी जाती है। इसमें व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार समय चुनकर काम कर सकता है।

पेमेंट का कोई समस्या नहीं - उबर के साथ business करने में बिजनेस partner को पेमेंट rider के हिसाब से हर हफ्ते payment मिल जाता है और यह पेमेंट सीधे आपके bank account में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसलिए पेमेंट की भी उम्र के साथ काम करने में कोई समस्या नहीं होती है।

Uber car पर डिस्काउंट और loan की स्कीम - अगर आपको uber car के साथ बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास में कार की कोई व्यवस्था नहीं है। आपको नई गाड़ी खरीदनी है तो यहां उबर आपको गाड़ी के ऊपर discount और company से लोन भी provide करवा सकता है। जिससे आप अपनी खुद की गाड़ी खरीद कर कमाई कर सकते हैं।

उबर ड्राइवर फोन एप्लीकेशन - उबर का application उबर driver भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी trening कंपनी की तरफ से ही दी जाती है।

Uber cab बिजनेस में profit

उबर कैब के साथ में अगर आप अपना business कर रहे हैं तो यहां profit की अगर बात की जाए तो यह आपके ऊपर निर्भर करती है। आप किस location से और कितनी मेहनत के साथ में cab के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। यहां profit की अगर बात की जाए तो यह आपकी बुकिंग के ऊपर निर्भर करता है। उसी के हिसाब से इसमें कमाई होती है। 

लेकिन फिर भी कुछ अनुमान आपको बता दें कि अगर आप अच्छे से अपनी booking लेते हैं तो हर महीने कम से भी कम नहीं तो 50000 से ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको खुद को driving आनी जरूरी है अगर आप किसी driver की मदद से इस काम को कर रहे हैं तो इसमें ड्राइवर की selry आपको अलग से देनी होगी तो उससे profit थोड़ा कम हो जाएगा। 

वैसे अगर कमाई देखी जाए तो यह आपके खुद के ऊपर निर्भर करेगी, आप कितना समय uber के साथ में काम कर रहे हैं।

FAQ's : Uber Cab के साथ business कैसे करें?

Q1. उबर कैब का बिजनेस कैसे करें?

Ans. खुद की कार है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करके इस बिज़नेस में जुड़ सकते हैं

Q2. क्या उबर कैब बिज़नेस के लिए खुद की कार का होना जरूरी है?

Ans. नहीं. आप इसमें जॉब भी कर सकते हैं। आप एक ड्राइवर के पद पर काम कर सकते हैं

Q3. उबर कैब बिजनेस में पुलिस वेरिफिकेशन का होना क्यों जरूरी है?

Ans. आपके ऊपर कोई भी कानूनी कार्यवाही ना हो क्या आपको इस तरह की घटना कैप चलाते समय ना करें इसीलिए पूरी जानकारी आपकी पुलिस के पास में होना जरूरी है।

Q4. क्या उबर कैब बिजनेस में वाहन का कमर्शियल रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होता है?

Ans. उबर कैब के अंतर्गत बिजनेस करने के लिए वाहन कानून 1988 के अंतर्गत अलग-अलग श्रेणियों के कमर्शियल वाहनों का रजिस्ट्रेशन करने का प्रावधान बताया गया है इसलिए रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

Q5. उबर कैब में ड्राइवर का प्रशिक्षित होना क्यों जरूरी है?

Ans. उबर कैब के अंतर्गत आप अगर काम कर रहे हैं तो ड्राइवर का प्रशिक्षित होना इसलिए जरूरी है ताकि आपको कोई भी ऑनलाइन बुकिंग मिल सके उसकी आप लोकेशन की स्थिति का पता कर सके इसके अलावा आपको सभी लोकेशन की जानकारी भी होना जरूरी है इसीलिए यहां पहले ड्राइवर को इन सब की ट्रेनिंग दी जाती है।

अन्य पोस्ट पढ़ें :-

👉 ₹25,000 में कौन सा बिजनेस करें?

👉 कम लागत वाले बिजनेस

👉 फूड ट्रक बिजनेस कैसे शुरू करें?

👉 साइकिल स्टोर कैसे शुरू करें?

👉 Car Accessories का बिजनेस कैसे शुरू करें?

Mohit Sinha

हैलो, मेरा नाम Mohit Sinha है। मैं पटना का रहना वाला हूं और इस Blog के माध्यम से मैं आप तक व्यापार और पैसे से संबंधित जानकारी पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️ facebook youtube telegram

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कॉमेंट बॉक्स में लिंक ना दें।

और नया पुराने